आज रोड में निकलने से पहले पढ़े यशभारत की यह खबर….यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव
-महामहिम उप राष्ट्रपति के जबलपुर नगर आगमन पर यातायात व्यवस्था

जबलपुर, यशभारत। आज 20 एवं 21 जून 2023 को महामहिम उप राष्ट्रपति के जबलपुर नगर आगमन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए है। जो इस प्रकार हैं….
मार्ग- डूमना एयरपोर्ट, ट्रिपल आईटीडीएम, सुअर कोल, सीएमएम, एमईएसआईबी बग्लों, फस्र्ट सिग्नल आर्मी गेट, विक्रम भत्रा गेट, जेक रायफ ल, ग्रेनेड चौक, बरगी हिल्स, सगडा, लम्हेटाघाट, भेडाघाट, रामपुर चौक, साईंबाबा मंदिर, रेतनाका, झंडाचौक, ग्वारीघाट
मार्ग व्यवस्था – व्हीव्हीआईपी महोदय के आगमन पर मार्ग व्यवस्था को 39 सेक्टरो में बांटा गया हैं मार्ग में 1 एसपी, 4 एएसपी, 7 डीएसपी स्तर के अधिकारी एवं 376 का बल लगाया गया हैं ।
पार्किग :-पार्किग स्थान आर.सी.एम ग्राउण्ड सेन्ट जोसेफ स्कूल के सामने- गैरीसन ग्राउण्ड, इन्द्रा गांधी ग्राउण्ड, गोराबाजार से आने वाले अपने वाहनो को आर.सी.एम.ग्राउण्ड मे पार्क करेंगे।
– छोटीलाईन फ ाटक, बंदरिया तिराहा एवं भैसासुर क्रा. से आने वाली बसो, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहनो को मुर्गी मैदान में पार्क कर सकेंगे ।
– विटनरी कालेज कार्यक्रम मे शामिल होने वाले गणमान्य नागरिक अपने दो/चार पहिया वाहनो एवं बसों को बर्न कंपनी के मैदान में पार्क कर सकेंगे ।
– शिवाजी ग्राउण्ड कार्यक्रम मे शामिल होने वाले गणमान्य दो पहिया वाहन जायसवाल पेट्रोलपंप से तोप तिराहे के बीच रोड के एक तरफ पार्क किये जा सकेंगे । फ ोर व्हीलर एवं बसो से आने वाले नागरिक अपने वाहन मुर्गी मैदान, लाल स्कूल के सामने पार्क कर सकेंगे ।
– रेल्वे स्टेडियम मे शामिल होने वाले गणमान्य नागरिक दो/चार पहिया वाहन कला निकेतन पालिटेक्निक मे पार्क कर सकेंगे एव बसें तैयबअली चौक से चंदनवन तक रोड के किनारे बांयी तरफ पार्क कर सेकेंगे ।
डायवर्सन :-आज व्हीव्हीआईपी भ्रमण एवं कल योग दिवस आयोजन के दौरान रात्रि 12 बजे से भारी वाहन नो एन्ट्री पाइन्टों अन्धमुख, सगडा, बरगी हिल्स, पाटन, कटंगी, खजरी खिरिया, महाराजपुर बायपास से प्रतिबंधित रहेंगें।
– यात्री बसे व्हीव्हीआईपी रूट को छोडकर कटंगी एवं पाटन बायपास से आईएसबीटी बस स्टैंड अवागमन करेंगी ।
– व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान जेडाक्स तिराहा, भटोली कुण्ड, बंदरिया तिराहा, बरगी हिल्स से अवाश्यक वाहनो को छोडकर भारी एवं माध्यम वाहन प्रतिबंधित रहेंगें ।