RATION CARD सरकार ने कसा राशन कार्डधारकों पर शिंकजा! जिसने नहीं किया यह काम तो अब हो जाये कार्यवाई के लिए तैयार देखे पूरी खबर

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
RATION CARD सरकार ने कसा राशन कार्डधारकों पर शिंकजा! जिसने नहीं किया यह काम तो अब हो जाये कार्यवाई के लिए तैयार देखे पूरी खबर आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह गरीबों को बड़ी मदद पहुंचाने के लिए अब सरकार की ओर से बहुत से शानदार स्कीम को चलाई जा रही हैं। जी हां और उसका लोगों को बड़े स्तर पर लाभ मिल रहा है। यदि आपके भी पास में यह राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर अब आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। और यह दूसरी तरफ सरकार अब ऐसे लोगों को बड़ा झटका देने जा रही है।

राशन कार्ड सरेंडर करने की यह तारीख थी आखिरी
अयोग्य राशन कार्ड का अब सरेंडर करने के लिए आपकी तो अब आखिरी तारीख भी निकल चुकी है। जी हां और काफी लोग अभी ऐसे भी हैं जो की अयोग्य थे, लेकिन अब यह राशन कार्ड जमा नहीं किया था। यदि आपने भी 31 दिसंबर 2023 तक के राशन कार्ड को सरेंडर करने का काम नहीं किया है तो फिर अब यह कार्यवाई के लिए तैयार रहे।
जानिए क्या होगी कार्रवाई
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह राशन कार्ड का लाभ उठाने वाले अयोग्य लोगों के खिलाफ में अब प्राथमिकी दर्ज कर आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी। जी हां और यह उठाए गए राशन की वसूली बाजार दर से 12 फीसदी ब्याज के साथ की जानी संभव मानी जा रही है।

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह सरकारी कर्मी के विरुद्ध में विभागीय कार्रवाई को शुरू होनी तय मानी जा रही है। जी हां और यह परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी है तो यह अयोग्य है। और उसके अलावा भी यह आयकर दाता, पांच एकड़ से अधिक जमीन और जिसके पास में यह चार पहिया वाहन, पक्का मकान मालिकों को अयोग्य करार दिया जा चुका है।
यह भी पढ़े;-
बसों पर कार्रवाई, 2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला; आरटीओ द्वारा की गई जिले की 14 यात्री बसों की जांच
RATION CARD सरकार ने कसा राशन कार्डधारकों पर शिंकजा! जिसने नहीं किया यह काम तो अब हो जाये कार्यवाई के लिए तैयार देखे पूरी खबर