जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के फौरन बाद जारी किए परिणाम

 

जबलपुर, 24 जुलाई, 2025: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) ने गुरुवार को एक बार फिर अपनी परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और गति का नया कीर्तिमान स्थापित किया। पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित डाक्टोरियल एंट्रेंस टेस्ट (डीईटी-2025) की परीक्षा समाप्त होने के कुछ ही घंटों बाद, विश्वविद्यालय ने 11 विषयों के परिणाम जारी कर दिए। यह उपलब्धि ‘समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम’ के विश्वविद्यालय के ध्येय वाक्य को पीएचडी प्रवेश जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में भी साकार करती है, जैसा कि माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी।


 

डीईटी-2025: उत्साह और व्यवस्था का संगम

 

विश्वविद्यालय में पीएचडी की कुल 390 सीटों के लिए डीईटी-2025 का आयोजन सुबह 9 से 11 बजे तक विक्रम साराभाई भवन और विभिन्न विभागों में किया गया। कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा ने स्वयं प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखा गया और सभी विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट थे।

डीईटी-2025 के संयोजक प्रो. एसएस संधू ने बताया कि पीएचडी के लिए कुल 28 विषयों में 237 सुपरवाइजर उपलब्ध हैं, जिनके पास लगभग 390 सीटें हैं। इस परीक्षा के लिए 1675 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 350 अभ्यर्थी नेट और जेआरएफ धारक होने के कारण सीधे साक्षात्कार में शामिल होंगे। 24 जुलाई को आयोजित डीईटी-2025 की परीक्षा में कुल 936 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 429 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


 

तत्काल मूल्यांकन और 11 विषयों के परिणाम घोषित

 

डीईटी-2025 का आयोजन ओएमआर शीट पर किया गया था, जिससे परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद ही मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो सकी। कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में डीईटी-2025 का मूल्यांकन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया।

शाम लगभग 7 बजे तक 11 विषयों के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए गए, जो विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली की गति को दर्शाता है। माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि 24 जुलाई की शाम को ही भौतिकी, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म जीव विज्ञान, विधि, प्रबंधन, शिक्षा और शारीरिक शिक्षा विषयों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। अन्य शेष विषयों के परीक्षा परिणाम 25 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे


 

सफलता का श्रेय टीम वर्क को

 

माननीय कुलगुरु प्रो. वर्मा ने इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने प्रो. एसएस संधू, प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. सुरेंद्र सिंह, कुलसचिव डॉ. आरके बघेल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि टंडन, प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. विशाल बन्ने, डॉ. ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, श्री ज्योति खराड़ी, सहित सभी प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों और कर्मचारियों के विशेष सहयोग को इस उपलब्धि का श्रेय दिया।

रादुविवि का यह कदम उच्च शिक्षा में परीक्षा परिणामों की समयबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक मिसाल कायम करेगा, जिससे छात्रों को अपने आगे की पढ़ाई की योजना बनाने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button