Ranbir Kapoor और Alia Bhatt एक इवेंट में दिखे कुछ इस प्रकार की, देख फैंस की आँखे रह गयी चकाचौंध
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt एक इवेंट में दिखे कुछ इस प्रकार की, देख फैंस की आँखे रह गयी चकाचौंध रह गए उनके फैंस पीएम मोदी ने 14 अक्टूबर 2023 को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में 141वें इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी सेशन का उद्घाटन किया है। जी हाँ इस दौरान बॉलीवुड जगत के दिग्गज सेलेब्स में एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ इवेंट में पहुंचीं थी। इस इवेंट में उनके लुक में तो चार चाँद ही लग गए है। जी हाँ आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ खुलकर पोज भी दिए है दोनों भी काफी साथ में अच्छे लग रहे है।
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt एक इवेंट में दिखे कुछ इस प्रकार की, देख फैंस की आँखे रह गयी चकाचौंध
इस इवेंट में आलिया भट्ट ब्लू कलर के इम्बॉइडरी सूट में नजर आ रही है। इस सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और गोल्डन हील्स पेयर को भी पहना है। इस लुक को एक्ट्रेस ने हैवी ईयररिंग्स और लाल बिंदी के साथ कंपलीट कर इतनी शानदार पॉश दे रही है की फैंस दिल हार बैठे है साथ ही उनके हेयरस्टाइल के साथ लाल बिंदी लगाए आलिया काफी खूबसूरत दिख दे रही थी।
यह भी पढ़िए :- हाथी जैसी ताकत और चीते जैसी रफ़्तार लेकर Toyota जल्द ला रही है, अपनी Hyryder कार 28 Km का माइलेज देगी आपको झन्नाटेदार फीचर
अब बात करते है रणबीर कपूर के लुक के की तो वो भी किसी से कम नहीं दिखे रहे है। एक्टर ब्लू कलर की शेरवानी पहन वाइफ आलिया के साथ ट्विनिंग करते नजर आये। ब्लू शेरवानी, व्हाइट पैंट और ब्राउन जूते पहने एक्टर रॉयल लुक दे रहे थे। इवेंट के बाद कपल ने NMACC के बोर्ड के सामने खुलकर पोज दिए जा रहे थे। इसके चलते ही आलिया पति का हाथ थामे दिखाई दे रही है। सामने आई हर तस्वीर में एक्ट्रेस रणबीर का बाजू पकड़ी दिखाई दे रही हैं।
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt एक इवेंट में दिखे कुछ इस प्रकार की, देख फैंस की आँखे रह गयी चकाचौंध
आपको बता इ की जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में 141वें इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी सेशन के उद्घाटन समारोह में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं थी। इसके चलते एक्ट्रेस ग्रे कलर के सूट-बूट में दिखाई दे रही है। उनके हाथ में व्हाइट हैंडबैग ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लियाइवेंट के दौरान टोक्यो ओलंपिक 2021 गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी दिखाई दिए। उन्होंने भी कैमरे के सामने खुलकर पोज दिए है।