राहुल बोले-RSS ने मोदी को हिंसा फैलाने का काम सौंपा:शाजापुर में कहा- जातीय जनगणना पर सवाल उठाता हूं तो BJP कांपने लगती है
मध्यप्रदेश के शाजापुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी OBC की सरकार नहीं चलाते। वे दलितों-आदिवासियों के लिए भी काम नहीं करते हैं। उनका काम तो ध्यान इधर-उधर करने का है, नफरत और हिंसा फैलाने का है। यह काम उन्हें RSS ने सौंपा है।’
राहुल शनिवार को शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने सभा में कहा, ‘हिंदुस्तान को 90 अफसर (कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी ऑफ गवर्मेंट ऑफ इंडिया) चलाते हैं। ये निर्णय लेते हैं कि पैसा कहां जाएगा लेकिन इनमें 3 अफसर ही OBC हैं। हिंदुस्तान के पूरे बजट में 5% की भागीदारी ही OBC अफसरों की है। जबकि, OBC की आबादी हिंदुस्तान में 50% है।’
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘देश के सामने एक ही मुद्दा है- जातीय जनगणना। OBC कितने हैं? उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए? जब जातीय जनगणना का सवाल उठाता हूं तो BJP के लोग कांपने लग जाते हैं। नरेंद्र मोदी भागने लग जाते हैं। अमित शाह हिंदू-मुस्लिम करेंगे। कांग्रेस सरकार आने पर यह पहला काम हम करके दिखाएंगे।’
राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें…
मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर
राहुल बोले, ‘MP में 370 किलोमीटर हमारी भारत जोड़ो यात्रा रही। लोगों ने मुझे बताया कि मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर है। महाकाल कॉरिडोर में BJP ने पैसा चोरी किया। हमने MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक में किसानों की कर्ज माफी के वादे किए। यहां कमलनाथ कर्ज माफ करवा रहे थे लेकिन, धोखा देकर BJP वालों ने सरकार को चोरी कर लिया।’ उन्होंने व्यापमं, मिड-डे मील का भी जिक्र किया।
गांधी जी और गोडसे की विचारधारा की लड़ाई
हमारी विचारधारा की लड़ाई है। एक ओर कांग्रेस, दूसरी ओर RSS और BJP। एक ओर गांधी जी, दूसरी ओर गोडसे। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार तो दूसरी तरफ मोहब्बत, आदर, भाईचारा। जहां भी ये जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं, गुस्सा पैदा करते हैं।