राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत किया, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

भोपाल । लोकसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जोर दार स्वागत किया। उसके बाद वह वहां से निकलते हुए रास्ते में जगह जगह राहुल गांधी का स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाते समय रास्ते में हर जगह चौराहों पर युवाओं और महिलाओं ने स्वागत किया गया।
लालघाटी स्थित खानू गांव के पास राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए उत्तर विधानसभा के लोग पहुंचे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भोपाल स्थित पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ले रहे हैं। इसमें नकुलनाथ को छो?कर अन्य मेंबर मौजूद हैं। इससे पहले एयरपोर्ट से पीसीसी दफ्तर के रास्ते में कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी गा ड़ी को रोक लिया था। उन्होंने राहुल गांधी के नारे लगाए। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें हटाकर रास्ता साफ कराया, तब राहुल की गाड़ी आगे बड़ी।
्रराहुल करीब 6 घंटे भोपाल में रहेंगे
बताया जाता कि राहुल गांधी आज भोपाल में पहली बार 4 घंटे रहते हुए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। वे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में लगातार तीन बैठकें लेंगे। दोपहर बाद रवीन्द्र भवन में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के अधिवेशन को संबोधित करेंगे। एमपी में राहुल का यह एक दिवसीय दौरा पूरी तरह संगठनात्मक है। पूरा फोकस मौजूदा स्थिति समझकर आगे पार्टी की कार्यप्रणाली पर जोर दिया जाएगा। राहुल का यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 3 दिन पहले यानी 31 मई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला महासम्मेलन को संबोधित किया था।
इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कि या माल्यार्पण
रसीएम का तंज: दादी को पुष्पांजलि देते हुए राहुल ने जूते नहीं उतारे
सांसद राहुल गांधी के भोपाल पहुचने के बाद उन्होने सबसे पहले अपनी दादी स्वर्गीय इंद्रिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि देते हुए जूते नहीं उतारे। ये थोड़ा जंचा नहीं। ये हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। उनको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए।