जनता गारंटियों को पूरा करने की मांग कर सकती है: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
जनता गारंटियों को पूरा करने की मांग कर सकती है: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
जबलपुर यशभारत। यदि आप लोगों से गारंटी देकर वोट लेते हो तो जनता को भी ये अधिकार है कि वह उन गारंटियों के क्रियान्वयन और पूरा करने की मांग कर सकती है।यह हमारे संविधान का मूल प्रजातांत्रिक न्यायिक मंत्र है। ये विचार देश के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व एडीशनल जनरल सालिसिटर और राज्यपाल सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक महती जनसभा में कहे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में श्री तन्खा विशेष रूप से सक्रिय हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में उनके विचारों को सुनने और जनता तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं।उनके सीधे सरल विचारऔर गंभीर मुद्दों को जनसामान्य तरीकों की प्रस्तुति लोगों को भा रही है।इसलिए कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा अपने क्षेत्र में बुलाने के लिए पार्टी से मांग की जा रही है।हाल ही में उनके विचार राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में सुर्खियों के रूप में जनता के सामने आए हैं। लिहाजा जहां चुनाव हो रहे हैं वहां की जनता भी उनके विचारों को जानने और उन्हें देखने के लिए उत्सुक है।
गत दिवस उन्होंने एक जनसभा में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जे एस वर्मा का विनीत नारायण मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि आप कितने भी बड़े क्यों ना हो, क़ानून आपके ऊपर है ।यही हमारे संविधान का हमारा मूल प्रजांत्रिक न्यायिक मंत्र है। यदि आप लोगो को गारंटी देकर वोट लेते हो; पब्लिक उन गारंटियों के क्रियान्वयन की मांग कर सकती है ।
०००००००००००