जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पीएस विवेक पोरवाल का मेडिकल अस्पताल निरीक्षण : बेहतर सुविधाएं मिल रही कि नहीं आपको मेडिकल में- पीएस विवेक पोरवाल
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने मेडिकल अस्पताल किया निरीक्षण
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान श्री पोरवाल ने अस्पताल के विभिन्न वार्डाें में घूमकर मरीजों से हाल-चाल जाना। उन्होंने मरीजों से पूछा कि मेडिकल अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मिल रही की नहीं है। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल अस्पताल अधिकारी-कर्मचारियों से भी कई मामलों में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीन डाॅक्टर परवेज सिद्दकी, अधीक्षक डाॅक्टर अरविंद शर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।