जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नई मंडी परिसर में शुरू हुई मटर की खरीद, अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू कराई गई खरीद, लगभग 100 किसान पहुंचे अपनी उपज लेकर नए परिसर में

सोमवार से ओरिया स्थिति जबलपुर कृषि उपज मंडी के नए परिसर में मटर की खरीद शुरू कर दी गई पहले दिन ही लगभग 100 किसान अपनी उपज लेकर मंडी के नए परिसर में पहुंचे पहले दिन अधिकारियों की मौजूदगी में मटर की खरीद शुरू करवाई गई पिछले कई दिनों से व्यापारी नए परिसर में जाने से इनकार कर रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराए जाने के बाद व्यापारी मंडी परिसर में काम करने तैयार हो गए हैं दीनदयाल चौक स्थित पुरानी जबलपुर कृषि उपज मंडी में मटर की आवक के चलते जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी जिस कारण यह निर्णय लिया गया है जिसका असर पहले दिन से ही देखने को मिला और आईटीआई से लेकर दीनदयाल चौक तक ट्रैफिक का दबाव कम रहा। वही शहर के बाहर मटर मंडी स्थापित होने के कारण किसानों को भी जाम से राहत मिली है