भोपाल
कपीश सेना द्वारा हर मंगलवार को निकाली जा रही प्रभातफेरी

कपीश सेना द्वारा हर मंगलवार को निकाली जा रही प्रभातफेरी
भोपाल यशभारत। कपीश सेना सनातन संगठन द्वारा हर मंगलवार को सुबह 5.25 पर प्रभातफेरी निकाली जा रही है। प्रभातफेरी कालोनी मंदिर प्रांगण से होते हुए आनंद नगर के पंाच मंदिरों तक पहुंचती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काली माता मंदिर, भवानी चौक, राम मंदिर, आनंद नगर, भोलेनाथ मंदिर, मराइा मंडल, 108 बालाबजी हनुमान मंदिर, आनंद नगर तिराहा तक प्रभातफेरी को निकाला जाता है। रामधुन के साथ लोग भक्तिभाव से प्रभातफेरी में शामिल होते हैं। हिंदू समाज में एकता का भाव लाने के लिए प्रभात फेरी निकली जाती है, श्री राम नाम का गुणगान कर, अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर अपने आसपास के वातावरण को भी सकारात्मक होता है।







