डाक सप्ताह 2025: भोपाल में डिजिटल सेवाओं और वित्तीय समावेशन पर विशेष जोर

डाक सप्ताह 2025: भोपाल में डिजिटल सेवाओं और वित्तीय समावेशन पर विशेष जोर
भोपाल, यशभारत। भारतीय डाक विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2025 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य डाक सेवाओं के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और डाक विभाग के आधुनिकीकरण एवं नवाचारों को प्रदर्शित करना है। इस वर्ष डाक सप्ताह की थीम ‘पोस्ट फॉर पीपल: लोकल सर्विस. ग्लोबल रीच.’ रखी गई थी।
डाक सप्ताह के दौरान भोपाल परिक्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें डिजिटल सेवाओं और वित्तीय
समावेशन पर खास ध्यान दिया गया है:
6 अक्टूबर – टेक्नोलॉजी दिवस: इस दिन डाक विभाग द्वारा अपनाई गई नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई।
7 अक्टूबर – वित्तीय समावेशन दिवस: उप संभाग स्तर पर डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा के मेले और डाक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना सहित विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कुल 3173 खाते खोले गए।
8 अक्टूबर – फिलेटली एवं नागरिक केंद्रीय सेवा दिवस: इस दिन डाक टिकटों की बिक्री, नए आधार नामांकन और मोबाइल/ईमेल अपडेशन की सेवाएं प्रदान की गईं, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
9 अक्टूबर – विश्व डाक दिवस: यह दिन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर डाक सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक पत्र-लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
10 अक्टूबर – डाक कर्मचारी दिवस: आज यानी डाक सप्ताह के अंतिम दिन, डाक कर्मचारियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम और वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस पूरे सप्ताह के दौरान, ग्राहकों को डाक बचत योजनाओं, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB), पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) और डाक विभाग के डिजिटल मंचों जैसे India Post Website और मोबाइल ऐप के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है।
सहायक निदेशक (ग्राहक संतुष्टि एवं एसबी), परिक्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने कहा कि डाक विभाग न केवल पारंपरिक डाक सेवाओं को महत्व दे रहा है, बल्कि आधुनिक डिजिटल सेवाओं को भी अपना रहा है। विभाग आज डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन के उद्देश्यों को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। राष्ट्रीय डाक सप्ताह, डाक सेवाओं की ऐतिहासिक विरासत का उत्सव होने के साथ-साथ, नागरिकों के प्रति डाक विभाग की प्रतिबद्धता, विश्वसनीयता और सेवा भावना का प्रतीक भी है।







