जबलपुरमध्य प्रदेश
कुख्यात ईनामी बदमाश छोटू चौबे का पुलिस ने निकाला जुलूस, टीकमगढ़ से पुलिस ने किया है गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। कुख्यात ईनामी बदमाश सुयश चौब उर्फ छोटू को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा और घर में घुसकर मारपीट करने के मामले दर्ज थे। ताजा मामला अनिराज नायडू की हत्या का था, जिसमें छोटू चौबे के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। लगातार फरार रहने के चलते एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने छोटू चौबे पर 10 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।
इसी बीच माढ़ोताल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह टीकमगढ़ के खरगूपुरा गांव में फरारी काट रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस ने मामलों के संबंध में पूछताछ के लिए उसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया है।