
जबलपुर, यश भारत।शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफसिहोरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा प्रकरण में उसके पुत्र को भी आरोपी बनाया गया है थाना प्रभारी द्वारा एक युवती को झांसा देकर उसकी आबरू के साथ खिलवाड़ करता रहा। इतना ही नहीं युवती के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो थाना प्रभारी ने खुद को कुंवारा बताते हुए एक मंदिर में युवती से शादी भी कर ली। लेकिन कुछ समय बाद युवती को जानकारी लगी कि थाना प्रभारी पहले से ही शादी शुदा है और उसका एक बेटा भी है। इस बात को लेकर जब महिला और थाना प्रभारी के बीच विवाद हुआ और थाना प्रभारी महिला को छोड़कर रीवा मऊगंज भाग गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी थाना प्रभारी के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
जानकारी अनुसार प्रार्थिया रानू (परिवर्तित नाम) उम्र 33 वर्ष निवासी सिहोरा थाना सिहोरा ने लिखित शिकायत में बताया कि उसके भाई की पत्नी 11 जून 2021 को घर से लड़ाई झगड़ा करके चली गयी थी। तो मेरे भाई ने सिहोरा थाना में भाभी को वापस अपने साथ रखने के लिये रिपोर्ट की थी। जिसके बाद भाभी ने मेरी व परिवार वालों की सिहोरा थाना में दहेज एक्ट की रिपोर्ट करा दी थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा बुलाने पर वह अपने परिजनों के साथ सिहोरा थाने गई थी। जहां मेरी व मेरे परिवार की थाxना प्रभारी गिरीश धुर्व से मुलाकात हुई थी। गिरीश धुर्वे ने कहा था कि हम तुम्हारे घर आकर पूछताछ करेंगे। फिर गिरीश धुर्वे घर आये फिर उनकी मुझसे मेरे माता पिता भाई से बातचीत हुई थी। उसके बाद से थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने हमारे घर आना जाना शुरू कर दिया था। एक दिन मेरे घर पर मेरे मम्मी पापा भाई बहन नहीं में गिरीश धुर्वे मेरे घर आया था और मुझसे कहा था कि कुंवारा हूूॅ और तुमसे शादी करना चाहता हूं। मना करने पर भी थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे द्वारा शादी का झांसा देकर मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया था। पीडि़ता ने बताया कि जब भी उसके घर पर कोई नहीं रहता तो थाना प्रभारी घर आकर उसके साथ जबरजस्ती संबंध बनाता था।
युवती के साथ कर ली दूसरी शादी
पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि इस बात की जानकारी जब उसने अपने परिजनों को दी तो मम्मी पापा ने गिरीश धुर्वे से बात कि तो उसने कहा कि में कुंवारा हूॅ और आपकी लड़की से शादी करूंगा। इसके बाद थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने 25 नवंबर 2021 को गोसलपुर पौड़ीवाला क्षेत्र मंदिर में ले गया था और मुझसे हिन्दू रीति रिवाजसे शादी कर ली और कुछ दिन बाद उसे किराये से कमरा लेकर मझौली बायपास में लेकर गया बिहार कॉलोनी में रहने लगा था। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी थाना प्रभारी उसे थाना सिहोरा के पीछे सरकारी कार्टर मे भी लेकर जाता और शारीरिक सबंध बनाता था फिर सुबह मुझे मेरे घर मे छोड़ देता था।
पहले से शादीशुदा था थाना प्रभारी
पीडि़ता ने बताया कि उसे गिरीश धुर्वे के घर के नौकर से कुछ दिन बाद पता चला कि गिरीश पहले से गादी ख़ुदा है। उसकी पति का नाम रश्मी धुर्वे है और एक लड़का भी है। जानकारी लगने पर जब उसने गिरीश को बोला कि तुमने छूट बोलकर मुझसे शादी कि है तो दोनों की बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान गिरीश धुर्वे ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर मेरी गर्दन में अड़ाकर मुझसे एक स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिए। और धमकाने लगा था।
रिवाल्वर लेकर धमकाने पहुंचा टीआई का बेटा
पीडि़ता ने बताया कि 7 अगस्त 2023 को गिरीश धुर्वे की सर्विस रिवाल्वर लेकर उसका बेटा ईशान धुर्वे मेरे किराये के मकान में आया था और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि तुमने मेरे पापा के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा और तुझे व तेरे परिवार को कोई भी झूठे केस में फंसा दूंगा। इस के बाद गिरीश धुर्वे ने भी उसे धममी दी कि में थाना प्रभारी हूॅ तुम मेरी शिकायत कहीं भी करोगी तो मेरा कुछ नही होगा। पीडि़ताने बताया कि 14 अगस्त 2023 को गिरीश धुर्वे उसे छोड़कर बिना बताये चला गया। जिसके बाद उसने महिला थाने पहुंचकर शिकायद दर्ज कराई। जांच के बाद महिला थाने में आरोपी थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे के और बेटे ईशान धुर्वे के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए डायरी सिहोरा थाने भेज दी है। आरोपी थाना प्रभारी और बेटे की गिफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।