गोल्डन स्पा सेंटर में पुलिस की रेड बाकी सेंटरों में कब होगी कार्रवाई


कटनी, यशभारत। माधवनगर थाना अंतर्गत अजाक थाने के सामने गोल्डन स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा होने के बाद अब शहर के अन्य क्षेत्रों में संचालित सेंटरों में भी कार्रवाई की मांग उठने लगी है। शहर में एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटर संचालित हैं, जहां आपत्तिजनक गतिविधियों की खबरें सामने आती रहती है, लेकिन पुलिस ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि माधवनगर थाने से कुछ ही दूरी पर अनैतिक व्यापार का कारोबार फल-फूल रहा था लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी और माधवनगर पुलिस की बजाए महिला पुलिस को एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन में छापेमारी करना पड़ी।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवनगर स्थित गोल्डन स्पा सेंटर में लंबे समय से अवैध व अनैतिक कारोबार चल रहा था। यह स्पा सेंटर माधवनगर व अजाक थाना के समीप संचालित है। इसके बावजूद दोनों थानों की पुलिस लंबे समय से यहां कार्रवाई करने से कतरा रही थी। कहा जा रहा है कि यही हाल बरगवां क्षेत्र व विश्राम बाबा में संचालित अन्य स्पा सेंटर का भी है, जहां पुलिस रूटीन जांच नहीं कर रही है। बताया जाता है कि शनिवार को पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि अजाक थाना के सामने माधवनगर में संचालित होने वाले गोल्डन स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी मधु पटेल ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी। इस दौरान महिला थाने का स्टाफ व माधवनगर से थाना प्रभारी मनोज गुप्ता पुलिस बल के साथ स्पा सेंटर पहुंचे और दबिश दी। दबिश के दौरान मौके से चार महिलाओं को पकड़ा गया है। अब देखना है कि गोल्डन स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों के खुलासे के बाद अन्य सेंटरों में पुलिस कब तक कार्रवाई करती है।