पुलिस वाले दरोगा का वीडियोः महिलाओं से कहा बाप… के नौकर नहीं जो.. बार.. बार आउं
नई दिल्ली एजेंसी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वाले दरोगा कुछ महिलाओं से बदतमीजी से बात कर रहे हैं। एसओ रणजीत सिंह भदौरिया पर आरोप है कि वह बिना महिला पुलिस कर्मियों के आरोपी की पत्नी और अन्य महिलाओं के कमरे में घुस गए। वहां वे आरोपी की तलाश करने लगे। इस दौरान थानेदार ने महिलाओं से कहा कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं और न ही तुम्हारे बाप का खाता हूं। आगे कहा कि पति को बोल दो, जमानत करा ले नहीं तो मकान को बुलडोजर से ढहा दूंगा।
बुजुर्ग को गाड़ी में बैठाया
पुलिस अधिकारी के इस प्रकार से रात में घर में घुसने पर आरोपी के पिता ने बीच-बचाव की कोशिश की। उन्होंने बेटे के बारे में कुछ नहीं मालूम नहीं होने की बात कही। इससे एसओ नाराज हो गए। जमानत के बावजूद बुजुर्ग को गाली दी। उनकी पीटने करने के बाद गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस की करतूत को परिवार के किसी सदस्य ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। गांव के लोगों ने इसकी शिकायत एसपी से किए जाने की बात कही है।