जबलपुर

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा,वोटिंग से 48 घंटे पहले जिले की सीमाएं सील करके लगाए जाएंगे चैंकिंग प्वाइंट

-2132 पोलिंग बूथ में तैनात होंगे बंदूकधारी, निर्वाचन आयोग से पैरामिल्ट्री फोर्स की 20 कंपनियां की मांग

जबलपुर। विधानसभा चुनाव में 8 सीटों के लिए 2132 पोलिंग बूथ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने का पूरा खाका अधिकारियों द्वारा तैयार कर लिया गया है। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिए जबलपुर पुलिस ने निर्वाचन आयोग से पैरामिल्ट्री फोर्स की 18 से 20 कंपनियां मांगी हैं। सभी पोलिंग बूथ में बंदूकधारी जवान को तैनात किया जाएगा। चिन्हित वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी शहर से लेकर ग्रामीण तक प्रतिदिन फ्लैग मार्च कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बरगी एवं पूर्व विधानसभा में अधिकतर क्रिटिकल बूथ है। जिले में कुल 18 लाख 67 हजार 841 मतदाता हैं। हर बोलिंग बूथ के लिए पुलिस अधिकारियोंं द्वारा तैयार की सुरक्षा व्यवस्था के तहत 13 नवम्बर से मतदान पूर्ण होने तक प्रतिदिन पेट्रोलिंग बल, थाना प्रभारी, एसडीओपी, डीएसपी एवं एएसपी स्तर के अफसर लगातार राउंड पर रहेंगे और सिक्युरिटी का जायजा लेते रहेंगे। वोटिंग से 48 घंटे पहले ही जिले सभी सीमाओं को बैरिकेट्स लगाकर सील कर चैकिंग प्वाइंट लगाकर रखा जाएगा। चैक पोस्ट से आने-जाने वाली सभी गाडिय़ों की चेकिंग की सघन चैकिंग होगी।

24 घंटे अलर्ट मोड पर पुलिस- चुनाव सुरक्षा की व्यापक तैयारी के लिए पुलिस ने पहले ही संवेदनशील बूथ वाले गांव एवं मोहल्लों में मुखबिर सहित कुछ युवाओं को सूचना संकलन के लिए लगाया गया है। युवा टोली गांव की हर गली में मतदान पूर्ण होने तक फेरा लगाते हुए पुलिस को सूचना देती रहेगी। पुलिस अधिकारी मान रहे हैं चुनाव में आपसी टकराव की आशंका ज्यादा रहती है। 15 नवम्बर की शाम से प्रचार-प्रसार पूर्ण रूप से थम जाएगा। सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए 24 घंटे सायबर सेल को सक्रिय रखा गया है। सोशल मीडिया में कोई भी ऐसी हरकत न करें, जो खुद के लिए सही प्रतीत न हो।

आसमाजिक तत्वों पर कार्यवाही जारी-इधर गुंडे बदमाश एवं जिन्होंने पूर्व में चुनावों में बाधा डालने का प्रयास किया है, ऐसे अपराधियों के खिलाफ फाइनल बाउंड ओवर व बाउंडओवर की कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। चुनाव पूर्ण होने तक घोषित इनामी अपराधियों, फरार बदमाशों, वारंटियों की तलाश एवं अपराधिक तत्वों, सक्रिय निगरानी बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड के अधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई साथ एनएसए एवं जिलाबदरों पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button