जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यश भारत की खबर का असर : फर्जी पंजीयन मामले में एसडीएम और तहसीलदार पर आरोप पत्र जारी दो पटवारी हुए सस्पेंड

जबलपुर – यश भारत द्वारा 11 और 13 दिसंबर को मझौली क्षेत्र में हुए फर्जी पंजीयन को लेकर समाचार प्रकाशित किया था इसके बाद आज कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए धान उपार्ज पंजियनों के सत्यापन में गम्भीर अनियमितता बरतने के मामले में सिहोरा के तत्कालीन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी धीरेंद्र सिंह एवं मझौली के प्रभारी तहसीलदार आदित्य जंघेला को आरोप पत्र जारी । मझौली तहसील के दो पटवारी राहुल पटेल एवं अभिषेक कुमार विश्वकर्मा को किया निलंबित । कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर की गई कार्यवाही । इसके अलावा पाटन और शाहपुरा क्षेत्र में भी इस तरह की अनियमितताएं सामने आई थी । जिनकी जांच चल रही है जिस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है इसके अलावा मझौली वृताकार समिति की जांच करने वाले खाद्य विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है ।