जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पत्थर से मारने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज,

सोशल मीडिया में वायरल हत्या की बात निकली झूठी
जबलपुर
सोशल मीडिया में एक वीडियो सुबह से लगातार वायरल हो रहा है जिसमें की 4 युवकों का एक झुंड खड़ा हुआ है और पीछे से एक युवक ने दूसरे युवक को ईट से सर पर मार दिया जिसके बाद वीडियो में युवक गिर जाता है। मामले की तफ्तीश करने के उपरांत यह बात सामने आएगी रांझी थाना अंतर्गत चार युवक शोभापुर फाटक के पास खड़े हुए थे जहां पर अनिल चक्रवर्ती व शुभम पटेल ने करन कोल को पत्थर से मार दिया जिसके बाद युवक तुरंत घायल हो गया है । आरोपी अनिल और शुभम करन को शराब पीने के लिए पैसों की बार-बार मांग कर रहे थे । पैसे ना देने के कारण दोनों आरोपियों ने युवक को सर पर पत्थर से वार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ 327 धारा के तहत मामला कायम कर लिया है