54 करोड़ की लागत से 4 माह में बनेगी बरेला – मंडला सड़क
रीवा की नई कंपनी उदित इंफ्रा को मिला टेंडर
जबलपुर ,यश भारत । बरेला जबलपुर रोड अगले 4 माह में बन जाएगी। इसके लिए 54 करोड़ की लागत से टेंडर हो गया है। मण्डला सड़क अपनी घटिया क्वॉलिटी और अधूरे निर्माण के चलते बीते पांच सालों से चर्चा में है। अब इसमें सुधार और मरम्मत की कवायद आरंभ की गई है।
मार्ग का निरीक्षण
सड़क का सुधार कैसे किया जाए और इसकी राइडिंग क्वॉलिटी को कैसे बेहतर बनाया जाए, इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के इंजीनियर्स ने पूरे मार्ग का निरीक्षण किया है। सड़क निर्माण के लिए नवीन टेंडर जारी किए गए, जिसके चलते रीवा की कंपनी उदित इंफ्रा को 54 करोड रुपए का टेंडर दिया गया है। निर्माण कार्य कर रही पुरानी कंपनी को पहले ही टर्मिनेट कर दिया गया था । सड़क परिवहन मंत्रालय के एक्सपर्ट के साथ मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने भी पिछले दिनों मार्ग का मुआयना किया और निगरानी करने वाले इंजीनियर्स को बताया कि कैसे वर्क कराना है। हर हाल में इस मार्ग के अधूरे हिस्से के साथ पूरी सड़क की मरम्मत को मार्च 2024 तक ठीक कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि बरेला डोबी गाँव से मण्डला तक कुल 63 किलोमीटर के हिस्से में 54 करोड़ से सुधार कार्य आरंभ किया गया है। एमपीआरडीसी के डीएम राजेन्द्र चंदेल के अनुसार सड़क को अगले साल के शुरुआती माह तक बेहतर बना दिया जाएगा। इसके लिए उदित इंफ्रा को टेंडर जारी कर दिया गया हैद्य आप जल्द ही निर्माण कार्य होगाद्य
मौजूदा हालत बदतर
सड़क रिकॉर्ड में एकदम बेहतर है, लेकिन जो राहगीर इस पर एक बार जब अपने वाहन से गुजरता है तो महसूस करता है कि यह सड़क हाईवे के किसी नॉर्म्स में फिट नहीं बैठती है। कई जगह तो इसकी राइडिंग क्वॉलिटी ऐसी है कि गली और मोहल्लों की जो सीमेण्टेड सड़क बनाई जाती है, उसको भी यह मात दे सकती है। हर तरह से सड़क बदतर हालत में है।