जबलपुरमध्य प्रदेश
operation screws, नशीले इंजेक्शन की गैंग के गुर्गे को पुलिस ने दबोचा : 10 इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। नशीले इंजेक्शनों की खेप की सप्लाई कर लाखों रुपये के वारे न्यारे करने वाली कुख्यात गैंग की धड़पकड़ जारी है। जिसके चलते पुलिस ने एक और आरोपी को दस इंजेक् शनेां के साथ शताब्दीपुरम में दबाच लिया है। एक दिन पहले ही पुलिस ने इसी गैंग गे गुर्गे मंत्री को दबोचा था। पकड़े गए दोनों आोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि पकड़ा गया आरोपी मंत्री की गंैग का एक गुर्गा इजेक्शन की खेप के साथ शताब्दीपुरम में खड़ा है। जो ग्राहक को माल की सप्लाई देने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दस इंजेक्शनों के साथ गिरफ़्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।