PM Kisan Yojana अगर केवाईसी के बावजूद खाते में नहीं आई14 वी क़िस्त तो करे इस नंबर पे फ़ोन
PM Kisan Yojana अगर केवाईसी के बावजूद खाते में नहीं आई 14 वी क़िस्त तो करे इस नंबर पे फ़ोन जी हां अगर आप भी किसान हो तो ये न्यूज़ आपके लिए बहुत ही खास है। जिसमे देश की सरकार करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से सुरक्षा के लिए पीएम किसान स्कीम को संचालित कर रही है। जी हां और इस स्कीम में हर साल किसानों को खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जो की किसानो को बहुत ही मदद करती है। और आपको बता देते है की 6 हजार रुपये की इस आर्थिक मदद को प्रत्येक वर्ष साल में तीन किस्तों में जारी की जाती है। और हर किस्त के तहत 2,000 रुपये की रकम को देश के किसानों के खाते में डाले जाते है।जी हां 27 जुलाई पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान स्कीम की 14वीं किस्त को जारी किया है। और ये रकम देश के किसानो को इस समय देश की सरकार ने 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।
आपको इसकी जानकारी के लिए ये बता देते है की देश में पीएम किसान स्कीम का फायदा उठाने के लिए ऐसे भी किसान हैं,जिनके खाते में 14वीं किस्त नही आई है। जी हां जिससे उनकी चिंता बड़ी हुई है। और ये किसान काफी परेशान हैं। जी हां बहुत से ऐसे किसान हैं जो कि स्कीम में अपनी EKYC और भूलेखों का सत्यापन काराया है। और फिर भी उसके बावजूद इस स्कीम का उन्हें फायदा नहीं मिला है। लिए बिलकुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप ऐसे में जिले के संबंधित नोडल अधिकारी से कॉन्टैक्ट करे।
और ऐसे समय आपको नोडल अधिकारी से किस्त न आने का कारण पूछना है। और अगर आपने भूलेखों और EKYC का सत्यापन करा रखा है। तो ऐसे में किस्त न आने के कारण से स्कीम में रजिस्ट्रेशन करते समय गलत जानकारी का देना है।
और आपको बता देते है की आप पीएफ किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर 1800115526 या तो आप इस 011-23381092 पर कॉल करके अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं। और आप ये क़िस्त का फायदा उठा सकते है।
यह भी पढ़े;-
Madhya Pradesh News : 23 नगर पालिका अधिकारियों का तबादला,जबलपुर से बरेला-पनागर के अधिकारी बदलें
share market टाटा के इस स्टॉक का बढेगा भाव, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा अपडेट क्या होगी इसकी टारगेट प्राइस
PM Kisan Yojana अगर केवाईसी के बावजूद खाते में नहीं आई14 वी क़िस्त तो करे इस नंबर पे फ़ोन