जबलपुरमध्य प्रदेश
निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जबलपुर के अनुविभागीय अधिकारी पीके सेन गुप्ता को राज्यपाल ने सम्मानित किया

भोपाल । राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ओपी रावत, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव शामिल हुए राज्य उत्कृष्टता पुरूस्कार निर्वाचन के लिए जबलपुर के अनुविभागीय अधिकारी पी के सेनगुप्ता को सम्मानित किया। बता दें कि विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए अनेक कलेक्टरों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया है, जिसमें जबलपुर के एसडीएम पीके सेनगुप्ता का नाम भी शामिल था।