जबलपुरमध्य प्रदेश
यश भारत पहुंचे फीनिक्स पोल्ट्री के एमडी सुमित कालिया

जबलपुर, यश भारत। फीनिक्स पोल्ट्री के मैनेजिंग डारेक्टर सुमित कालिया ने आज यश भारत पहुंचे। इस मौके पर यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री कालिया ने अरूणोदय 2024 पत्रकारिता समारोह के लिए श्री शुक्ला एवं यश भारत परिवार को शुभकामनाएं दीं।