जनता परेशान! Paytm और PhonePe से नहीं हो रहा भुगतान; देशभर में UPI सेवाएं प्रभावित

UPI Down: दिल्ली एनसीआर सहित देशभर में डिजिटल पेमेंट को लेकर जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स Google Pay, Paytm, PhonePe सहित अन्य बैंकिंग ऐप के माध्यम से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि देशभर की यूपीआई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, बुधवार की शाम को यूपीआई सेवाएं प्रभावित हुईं, जिसकी वजह से यूजर्स फंड ट्रांसफर, लेनदेन और लॉगिन एक्सेस सहित इत्यादि समस्याओं से जूझते रहे।
पेमेंट नहीं होने से यूजर्स हुए परेशान
देखते ही देखते बुधवार की शाम शिकायतों में भारी इजाफा हुआ। शाम 7 बजे के बाद आउटेज ग्राफ में 2,300 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। बकौल डाउनडिटेक्टर, Google Pay के यूजर्स को सबसे ज्यादा दिक्कतें हुईं। इसके बाद वेबसाइट और एप संबंधी समस्याएं भी दर्ज हुईं। पेटीएम का हाल भी कुछ-कुछ ऐसा ही रहा। पेटीएम यूजर्स पेमेंट नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में 86 फीसदी शिकायतें भुगतान से संबंधित रहीं, जबकि लॉगिन और खरीदारी संबंधी समस्याओं के मामले क्रमश: 9 और 6 फीसदी थी।
बैंकिंग सेवाएं भी हुईं प्रभावित
यूपीआई लेनदेने के साथ ही बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। SBI ने फंड ट्रांसफर, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग में आ रही समस्याओं का जिक्र किया। हालांकि, सबसे ज्यादा यूजर्स को फंड ट्रांसफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कुछ यूजर्स ने तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यूपीआई सेवाओं में आ रही दिक्कतों का जिक्र किया और अपनी भड़ास भी निकाली। अर्पिता नामक एक यूजर ने एक्स पर पूछा, ” क्या यूपीआई डाउन है? मैंने अपने जीवन में कभी इस समस्या का सामना नहीं किया… क्या हो रहा है?”
एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या यूपीआई सेवाएं प्रभावित हुई हैं? अगर हां तो ऐसा क्यों है? दूसरे यूजर ने कहा कि मैंने अपने जीवन में पहली बार यूपीआई डाउन होने का अनुभव किया। बैंकों की वजह से नहीं, बल्कि खुद यूपीआई की वजह से।