जबलपुर
पीएम के रोड शो की स्मृति में अभी भी डूबे हुए हैं लोग: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह
गोरखपुर बाजार पहुंचकर जताया आभार

व्यापारियों ने शॉल भेंटकर किया सम्मानित
जबलपुर,यशभारत। पीएम नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो की स्मृति में आज भी गोरखपुर के रहवासियों का समूह और दुकानदार डूबे हुए हैं। मैं गोरखपुर के सभी लोगों के साथ उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होनें पीएम के रोड शो के दौरान इतनी बड़ी संख्या में शामिल होकर भाजपा के नारे अबकी बार 400 पार के नारे को बुलंद किया। ये सारी बातें लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को गोरखपुर बाजार पहुंचकर कहीं। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के गोरखपुर पहुंचने के बाद क्षेत्रीय व्यापारियों ने उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया। विदित हो कि दो दिन पहले कटंगा चौक से छोटी लाइन फाटक तक पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य रोड निकाला गया था। जिस दौरान पूरा शहर मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा था।