30 नवंबर से नए परिसर में होगी मटर की खरीद, व्यापारियों ने दी सहमति, अधिकारियों पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी
जबलपुर, यश भारत।आईटीआई से कृषि उपज मंडी तक लगने वाले भीषण जाम से अब शहर को कुछ राहत मिलने वाली है जिसका कारण है आगामी 30 नवंबर से मटर की खरीदी और यह स्थिति नई मंडी परिसर में सुनिश्चित हो गई है जिसको लेकर कृषि उपज मंडी सभागार में विधायक अजय बिश्नोई इंदु तिवारी कलेक्टर दीपक सक्सेना एसपी संपत उपाध्याय किसानों के प्रतिनिधियों और कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया था जहां सभी ने अपने-अपने विचार सामने रखें और व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताईं जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं को सही करने का आश्वासन दिया और सहयोग की बात कही जिसके बाद व्यापारी नई मंडी परिसर में जाने को तैयार हो गए 30 नवंबर से नवीन मटर मंडी में ही मटर की खरीदी शुरू की जाएगी इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि नवीन मंडी जो भी दिक्कतें हैं,उनका निराकरण करें। इसे साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा कि नवीन मंडी में दुकानों के स्थाई आवंटन अभी तत्काल नहीं हो सकता है अस्थाई आवंटन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा। बैठक के दौरान मंडी सचिव ने भी मंडी की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी