रेलवे किराया वृद्धि पर पटवारी ने कसा तंज , कहा इसी को अच्छे दिन कहते हैं?

रेलवे किराया वृद्धि पर पटवारी ने कसा तंज , कहा इसी को अच्छे दिन कहते हैं?
भोपाल। जुलाई माह में रेलवे से लेकर बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव होने जा रहे है। इतना ही नहीं रेलवे के किराए में भी बढ़ोतरी होने जा रही है। जिसके चलते आम जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झलने पड़ेगी। इधर, नियम के साथ साथ शुल्क में वृद्ध होने के चलते जीतू पटवारी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई से जूझती जनता से बीजेपी सरकार हर साल करीब 990 करोड़ रुपए का अतिरिक्त रेवेन्यू लेगी! क्या इसी को अच्छे दिन कहते हैं? रेलवे का किराया बढ़ाए जाने के मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 1 जुलाई 2025 से प्तरेल सफर महंगा हो रहा है! मोदी सरकार ने ट्रेन के ्रष्ट क्लास, स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास के किराए में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है! जिसके चलते एक बार फिर जनता को मंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं होगी, यदि यात्रा 500 किलोमीटर से अधिक है तो प्रति क्रिलोमीटर आधा पैसा (0.5 पैसा) अतिरिक्त देना होगा। मेल एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना होगा।