जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
खंडवा में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेलः समाज में वैमनुष्ता न रहे गांधी ने कहा था, विवाद हो तो चौपाल में निपटे

जबलपुर, यशभारत। पंचायतीराज की कल्पना हुई थी उस वक्त हुई महात्मा गांधी, राममोहन लोहिया हो या फिर दीनदयाल उपाध्याय है तीन भारत प्रचारक है जिन्होंने दिशा देने काम किया है। पंचायती राज की जो कल्पना है वो हमारी परपंराओं में है लेकिन उन परंपराओं को भुला दिया गया है। गांधी ने आजाद भारत में कहा था पंच परमेश्वर है, हमारी पंचायत व्यवस्था होना चाहिए जो आत्मनिर्भर और स्वलंबन बनाए दूसरी बात गांधी जी ने कहा था कि समाज वैमनुष्ता नहीं होना चाहिए,,इसके बाद भी कोई विवाद होता है उसका निराकरण उसी चौपाल में होना चाहिए।सोमवार को मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल खंडवा जिले में किशोर भवन में पंच-सरपंचों को संबोधित कर रहे थे।