operation screws हर्दा के भूसा व्यापारियों से लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरे धराए
घटना में प्रयुक्त बाइक और छीने हुए 5 हजार रुपए जप्त पनागर पुलिस की कार्यवाही

also read. http://operation screws : पनागर के दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे : 5 बाइक जब्त
जबलपुर,यशभारत। पनागर थानांतर्गत हर्दा के भूसा व्यापारियों पर चाकू से हमला कर 15 हजार रुपए और मोबाइल की लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने छीने हुए 5 हजार रुपए और बाइक क्रमांक एमपी 20 एनयू 1561 को जप्त किया है।
also read..http://operation screws कोलकाता-हैदराबाद के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवा रहे 2 सटोरिए गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों के नाम रोहित केवट 21 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधारताल, सुजीत कोल 18 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी सामने आए हैं। शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी पर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के अनुसार गत 12 अप्रैल की रात न्यू मातेश्वरी ढाबा के पास एन एच 30 बायपास पनागर में ग्राम टेमा थाना रेहटगांव जिला हरदा निवासी भूसा व्यापारी रामेश्वर धुर्वे, कर्मचारी राहुल धोबी के साथ बाइक सवार अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला किया था और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था।