पूरे देश में One nation,one Student ID अपार का काम शुरू
(मॉडल स्कूल में अशासकीय विद्यालयों की बैठक हुई आयोजित)
——- —— —— —– —
अपार आईडी ,यू डाइस एवं स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेशन हेतु जबलपुर के अशासकीय विद्यालयों की बैठक पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि कक्षा 1से कक्षा 8 तक के बच्चों की अपार आईडी के बनने हेतु जनरल प्रोफाइल का अपडेशन होना बहुत जरूरी है,जब तक प्रोफाइल अपडेशन नहीं होगी तब तक अपार आईडी जनरेट नहीं होगी। जनरल अपडेशन के लिए बच्चे का आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए। प्रोफाइल अपडेशन होने के बाद बच्चे को अपार आई डी जनरेट हो जाएगी।
क्या है अपार आई डी
———————————
अपार अर्थात APAAR(Automated Permanent Academic Account Registry)जिसका अर्थ है स्वचालित स्थाई शैक्षणिक खाता पंजीकरण,यह एक आजीवन 12 अंकों की अद्वितीय पहचान प्रणाली है जो भारत के सभी छात्रों के लिए डिजाइन की गई है। अपार आई डी में प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक इतिहास का लेखा जोखा होगा,इसमें बच्चों की अंक सूची,प्रमाण पत्र और शैक्षणिक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां शामिल होगी।
अपार आई डी क्यों जरूरी
—— ——- ——- ——- —
वर्ष 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति संपूर्ण भारत के छात्रों के लिए एक अद्वितीय आईडी बनाने की आवश्यकता पर जोर देती है,जो छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को ट्रैक करने और उनकी शिक्षा को उनके सीखने की यात्रा के दौरान अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करेगी।
अपार आईडी डिजिटलीकरण ,व्यक्तिगत शिक्षा,शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण जैसे व्यापक लक्ष्यों का भी समर्थन करती है,जिसमें स्कूल से बाहर गए बच्चों को स्कूल में वापिस लाना और छात्रों की शैक्षणिक राहों में अधिक कुशल हस्तक्षेप को सक्षम बनाना शामिल है।
छात्र अपने शैक्षणिक अभिलेखों तक पहुंच सकते है। अपार आईडी बहुत ही सुरक्षित है इसमें प्रत्येक बच्चे की सभी जानकारी सुरक्षित है।
अपार दिवस घोषित
दिनांक 8 एवं 9 दिसंबर को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अपार दिवस घोषित किया गया,हम सभी को इसमें ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर सभी को अपार आईडी बनवाना है।
बैठक के दौरान श्री योगेश शर्मा,APC राजेश तिवारी,कृष्णकांत शर्मा,अजय रजक, बीआरसी आशीष श्रीवास्तव,डीसी अहिरवार सहित जबलपुर के अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।