जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ओमप्रकाश चौटाला का निधन, हरियाणा के पूर्व CM ने गुरुग्राम में ली अंतिम सांस

हरियाणा से एक दुखद खबर सामने आई है। ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया। पूर्व सीएम ने 89 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख थे। उनके निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर है। हरियाणा में ओपी चौटाला के नाम से ओमप्रकाश चौटाला फेमस थे। वे देश के छठवें उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे थे। उनका जन्म 1 जनवरी 1935 में सिरसा के डबवाली गांव में हुआ था। उन्होंने इनेलो से हरियाणा के सीएम के रूप में कार्य किया था।

हरियाणा के 4 बार सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला

ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रहे। सीएम के तौर पर उनका कार्यकाल 2 दिसंबर 1989 से 22 मई 1990 तक, 12 जुलाई 1990 से 17 जुलाई 1990 तक, 22 मार्च 1991 से 6 अप्रैल 1991 तक और 24 जुलाई 1999 से 5 मार्च 2005 तक रहा। वे राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए और तीसरे मोर्चे (गैर एनडीए और गैर यूपीए मोर्चा) का हिस्सा रहे थे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में साथी रहे चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन का समाचार दुःखद है। उनसे हमारे पारिवारिक संबंध रहे और अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने प्रदेश के विकास में काफी योगदान दिया। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भगवान् से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu