जबलपुरमध्य प्रदेश
HIGH COURT NEWS JABALPUR – मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या हुई 37- सात नए जजों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

जबलपुर , यशभारत। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ के द्वारा आज नवनियुक्त 7 नए जजों को हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के जस्टिस भी शामिल रहे। शपथ लेने वाले 7 नए जजों में रुपेश चंद्र वाश्नेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगावंकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हृदेश व अवनीन्द्र कुमार सिंह के नाम शामिल हैं । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, जिसमें से वर्तमान में चीफ जस्टिस को मिलाकर 30 जज कार्यरत हैं। लंबे समय के बाद आज हाईकोर्ट में 7 जजों ने शपथ ली। राष्ट्रपति से सातों जजों के नामों की मंजूरी मिलने के बाद विधि एवं न्यायिक विभाग ने उक्त नामों को हाईकोर्ट जज के रूप में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए थे।