दशहरा के बाद अब तेजी से बदलेंगे:- राजनीतिक घटनाक्रम प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, ‘न’ ख़ुश लगा रहे आखिरी ताकत
चमक धमक समझाइश का दौर

जबलपुर यश भारत। दशहरा का पर्व बीत जाने के बाद अब राजनीतिक घटनाक्रम पूरी सक्रियता के साथ बदलते नजर आएंगे। एक ओर जहां प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क शुरू करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आखिरी सूची में भाजपा और कांग्रेस की तरफ से जो नाम सामने आए हैं उसके बाद शुरू हुआ घमासान दो दिनों के लिए सड़कों से हटकर भीतर खाने मीटिंग तक पहुंच गया था। आज से फिर नए समीकरणों के साथ सड़कों पर दिखाई दे सकता है। वहीं दूसरी तरफ जिन्हें राजनीतिक दलों में मौका दिया है वह प्रचार की गति को अब तेज कर रहे हैं।
जनसंपर्क की होगी शुरुआत,,,
दशहरा के बाद अब प्रत्याशी अपना जनसंपर्क शुरू करने वाले हैं। कुछ प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन फॉर्म जमा कर दिए गए हैं। वहीं एक-दो दिन में कुछ और प्रत्याशी अपना नामांकन फॉर्म जमा करने वाले हैं। इसके बाद प्रचार की शुरुआत हो जाएगी। वैसे तो टिकटों की घोषणा होने के बाद से ही प्रत्याशी अपने करीबियों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। अब नामांकन फार्म जमा करने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
बड़े नेता दे रहे समझाइए,,,
एक ओर जहां प्रचार- प्रसार का दौर तेज होता जा रहा है वही दबाव की राजनीति भी जोर पकड़ रही है। कांग्रेस और भाजपा की तरफ से कुछ सीटों पर असंतोष खुलकर सामने आ रहा है, तो कुछ सीटों पर बैक डोर से दिल्ली और भोपाल में दबाव की राजनीति खेली जा रही है। जिसे मैनेज करने के लिए बड़े नेता सीधे बागी तेवर दिखा रहे दावेदारों से संपर्क स्थापित कर उन्हें समझाइश दे रहे हैं। किसी को सत्ता का डर दिखाया जा रहा है तो किसी को सत्ता आने पर साझेदार बनाने का ऑफर दिया जा रहा है। कोशिश हो रही है किसी भी तरह से मामला निपटा जाए