अब बढ़ने जा रही है Triumph Speed 400 की कीमत, 8000 rpm पर 39.5 bhp के साथ अब होगी इसकी डिलीवरी
अब बढ़ने जा रही है Triumph Speed 400 की कीमत, 8000 rpm पर 39.5 bhp के साथ अब होगी इसकी डिलीवरी बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Bajaj Auto की पुणे के निकट चाकन की फैक्टरी में Triumph Speed 400 का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। इसकी डिलीवरी जल्द शुरू की जाएगी। इस पावरफुल मोटरसाइकिल को पिछले महीने के अंत में Scrambler 400 X के साथ लॉन्च किया गया था।
अब बढ़ने जा रही है Triumph Speed 400 की कीमत, 8000 rpm पर 39.5 bhp के साथ अब होगी इसकी डिलीवरी
इस बाइक में Triumph की नई TR सीरीज का इंजन दिया गया है। यह फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसकी क्युबिक कैपेसिटी 398.15 cc की है। यह लगभग 28 kmpl की माइलेज दे सकता है। Triumph Speed 400 का इंजन 8,000 rpm पर 39.5 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट पैदा करता है।
अब बढ़ने जा रही है Triumph Speed 400 की कीमत, 8000 rpm पर 39.5 bhp के साथ अब होगी इसकी डिलीवरी
इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर है जिसके साथ एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इसके अन्य फीचर्स में LED लाइटिंग, इमोबिलाइजर और राइड बाय थ्रॉटल शामिल हैं। Triumph की Speed 400 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च की गई Harley-Davidson की X440 से होगा।
इसके साथ ही सिक्स स्पीड गियरबॉक्स, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में देश में पावरफुल मोटरसाइकिल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इसमें कंपनी के पिछले मॉडल्स से भी बहुत से स्टाइलिंग के एलिमेंट लिए गए हैं। इसमें राउंड हेडलैम्प, LED लाइटिंग और LCD इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया गया है।
READ ALSO:-
सरकारी स्कूल में 12वीं के छात्र की हत्या : VIDEO बनाने पर स्टूडेंट ने घोंपा चाकू
अब बढ़ने जा रही है Triumph Speed 400 की कीमत, 8000 rpm पर 39.5 bhp के साथ अब होगी इसकी डिलीवरी