अब तो बाइक वालो की आ चुकी है शामत, 25 हज़ार के चालान और ड्राइविंग लाइसेंस हुए रद्द दूर से ही भगा रहे है बाइक

अब तो बाइक वालो की आ चुकी है शामत, 25 हज़ार के चालान और ड्राइविंग लाइसेंस हुए रद्द दूर से ही भगा रहे है बाइक नए ट्रैफिक नियमों की अधिनियम के बाद, पुलिस काफी सख्त हो गई है। टू-व्हीलर्स राइडर के तो तगड़े ही चालान कट रहे हैं। इनमें सभी तरह की मोटरसाइकल और स्कूटर्स शामिल हैं। जिन गाड़ियों में किसी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है, पुलिस इन्हें ढूंढकर चालान काट रही है। साथ ही
अब तो बाइक वालो की आ चुकी है शामत, 25 हज़ार के चालान और ड्राइविंग लाइसेंस हुए रद्द दूर से ही भगा रहे है बाइक

ऐसी बाइक्स दूर से ही पहचान में आ जाती हैं। कई ट्रैफिक नियम में चालान को बढ़ाकर 25 हजार तक कर दिया गया है। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने और सजा का भी प्रावधान है। साथ ही अब तक दिल्ली, पटना और लखनऊ में चलान कटने शुरू हो चुके है। चालान कटने की 3 संभावित कंडीशन है
- अगर आपने अपने टू-व्हीलर में मॉडिफिकेशन कराया है तो आपको सावधान होने की जरूरत है।
- अपनी बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई करने पर ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ लेगी और आपका चालान कर देगी।
- मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक, वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी है।

वाहन नियमो के मुताबिक, वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी है। सरकार ने नंबर प्लेट के लिए एक स्टाइल शीट तय की हुई है। इसके तहत, नंबर प्लेट पर सभी डिजिट साफ दिख रहे हों और उन्हें किसी और भाषा में नहीं लिखा जाये, हमेशा आरटीओ द्वारा प्रमाणित नंबर प्लेट का इस्तेमाल करें। कई लोग नंबर प्लेट में आड़े-टेड़े शब्दों का इस्तेमाल कर लेते है। देश भर के अलग अलग शहरों में अब इस अभियान को तेज कर दिया गया हैं।
READ ALSO :-
नई इलेक्ट्रिक बाइक 32km/h टॉप स्पीड के साथ शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
36 घंटे बाद 5 किलोमीटर दूर मिला युवक का शव, पुल के पास मिली बाइक, पेड़ में फंसा मिला युवक
अब तो बाइक वालो की आ चुकी है शामत, 25 हज़ार के चालान और ड्राइविंग लाइसेंस हुए रद्द दूर से ही भगा रहे है बाइक