अब कैब ड्राइवर नहीं करेगा आपकी राइड कैंसिल OLA ने प्राइम प्लस लॉन्च किया जाने पूरी डिटेल्स

Ola Premium Plus Service अब कैब ड्राइवर नहीं करेगा आपकी राइड कैंसिल OLA ने प्राइम प्लस लॉन्च किया जाने पूरी डिटेल्स यह सुविधा Ola Premium Plus है, जिसकी टेस्टिंग कंपनी कर रही है। इस सुविधा के जरिए कोई यूजर कैब बुक करेगा तो उसे कैंसलेशन और ऑपरेशनल जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। अक्सर आपके साथ ऐसा हुआ होगा आपने कैब बुक की हो और ड्राइवर ने कैब कैंसिल कर दी हो।

यह भी पढे :-
Petrol-Diesel के रेट में आयी कमी,इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल,देखे पेट्रोल डीजल का ताज़ा रेट
शानदार मौका ! मात्र आधी कीमत में 65 इंच का स्मार्ट टीवी, ऑफर के साथ फिर नहीं मिलेगी इतनी सस्ती
अब कैब ड्राइवर नहीं करेगा आपकी राइड कैंसिल OLA ने प्राइम प्लस लॉन्च किया जाने पूरी डिटेल्स
वैसे ऐसा सिर्फ आपके साथ ही नहीं हुआ होगा बल्कि कई लोगों के साथ हुआ होगा। हर किसी ने बाहर जाते समय ऐसी समस्या का सामना किया होगा। अब खबर है कि इसी समस्या को दूर करने के लिए OLA ने अपनी एक सुविधा शुरू की है बता दें कि Ola Premium Plus केवल गलुरु के कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है। शायद कंपनी पूरे देश में रोलआउट करने से पहले कंपनी इसे लेकर लोगों में प्रतिक्रिया देखना चाहती है।

Ola launches Premium Plus service
आपको बता दे की आज बैंगलोर में खास ग्राहकों के लिए लाइव होगा। इसे एक बार आजमा कर देखें। मैं भी इसका इस्तेमाल करूंगा। उन्होंने ओला ऐप के जरिए राइड बुक करते समय प्राइम प्लस को चुनने के नए ऑप्शन को दिखाते हुए बुक की गई राइड का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। ओला को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसे लेकर ट्वीट कर इस बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ओला कैब्स एक नई सुविधा प्राइम प्लस का टेस्ट कर रही है, इससे बेस्ट ड्राइवर, टॉप कार, कैंसलेशन और ऑपरेशनल जैसी समस्याएं नहीं होंगी।
इसके उलट, मिनी कैब बुक करने पर खर्चा 535 रुपये था।स्क्रीन शॉट के मुताबिक, ओला प्राइम प्लस सुविधा के जरिए कैब बुक करने का खर्चा 445 रुपये था। वैसे आमतौर पर, ओला कैब्स के जरिए फर बुक करते समय मिनी को सबसे सस्ता ऑप्शन माना जाता है।
यह भी पढे :-
क्या भारत का होगा अब पीओके?सीएम योगी के बयान के बाद से मचा हड़कंप,जानें पूरी खबर
LIC की दमदार स्कीम बस इतने रुपये का निवेश करने पर सालना मिलेगी 7 लाख की पेंशन जाने पूरी डिटेल्स
अब कैब ड्राइवर नहीं करेगा आपकी राइड कैंसिल OLA ने प्राइम प्लस लॉन्च किया जाने पूरी डिटेल्स
अब कैब ड्राइवर नहीं करेगा आपकी राइड कैंसिल OLA ने प्राइम प्लस लॉन्च किया जाने पूरी डिटेल्स