देश

अब पार्कों में खुलेआम छलक रहे जाम : पुलिस भी सख्त

अहाते बंद होने से शराबियों की बढ़ी परेशानी, चलती गाड़ी और सड़कों पर जम रही महफिल

जबलपुर यशभारत। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में अहाते बंद तो कर दिए है, लेकिन इसको लेकर अराजकता का माहौल देखने को मिल रहा है। जिन पार्कों में शाम होते ही वॉक पर लोग निकलते है, अब वह लोग घर की छतों पर टहल रहे है। इसका एक मात्र कारण पार्कों में हो रही शराबखोरी है, दरअसल शराब पीने वाला वर्ग इन पार्कों को अपनी महफिल के लिए इस्तेमाल कर रहा है। जिसकी वजह से सभ्रांत तबके के लोग या रोजाना पार्कों में टहलने वाले यहां आने से बच रहे है। ऐसा नहीं है कि शहर पुलिस शराबियों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई ना करती हो, लेकिन कुछ स्थान ऐसे है जहां पुलिस भी नहंी पहुंच पाती।

एसपी का सख्त आदेश- सार्वजनिक स्थानों पर पीने नहीं देंगे दारू
मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जबलपुर पुलिस काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी लगातार अपनी टीम को निर्देश जारी कर बोल रहे है कि ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखी जाए जहां पर बुजुर्ग, महिलाएं और सभ्य लोगों का आना जाना रहता है। ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर शराबी नजर ना आएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। ऐसे स्थानों पर शराब खोरी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सरकार सही, पुलिस सही पर हमारा कहां दोष?
अहाते बंद होने के बाद और पुलिस कार्रवाई को सभी सही ठहरा रहे है, लेकिन शराब पीने वाला वर्ग इस बात को लेकर परेशान है कि वह कहां पर या किस स्थान पर दो जाम लगा सकते है। सरकार सही, पुलिस सही , लेकिन हमारा क्या देाष, इन वर्गों के बीच में यह चर्चा रोजाना चल रही है।

जेडीए पार्क में बेंच रहा था जहरीली शराब
अधारताल थाना अंतर्गत जेडीए पार्क अशोक नगर में पुलिस को सूचना मिली कि खुलेआम शराब परोसी जा रही है, जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर मोहम्मद कासिम पिता मोहम्मद दाहिम 22 साल को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी खुलेआम पार्क में शराब बेंच रहा था। जिसके पास से पुलिस ने जहरीली शराब पांच लीटर जब्त की है।

कार में ढो रहे थे 50 हजार की शराब, पुलिस को देखकार भागे
थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा ने बताया कि कार में क्षेत्र का बदमाश श्रेयांश उर्फ साहिल यादव एवं अपने साथी आकाश चौधरी के साथ कटनी से भारी मात्रा में शराब लेकर बरउ मोहल्ले में डम्प करने जा रहा है । दोनों द्वारका नगर झण्डा चौक में कार खड़ी कर दोनों भाग निकले। पुलिस ने कार से 8 पेटियों में 400 पाव देशी शराब एवं 2 पेटी में 96 पाव आफ ीसर च्वाइस अंग्रेजी शराब कुल कीमती 50 हजार रूपये की जब्त की है।

इन्होंने कहा-

IMG 20230326 193637 668x470 1
सार्वजनिक स्थानों पर और वाहन चलाते वक्त शराब पीने वालों पर पुलिस लगातार और सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी। पीने वालों की समस्या है तो वह शराब पीना छोड़ दें।
तुषारकांत विद्यार्थी, एसपी जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu