उत्तर संभाग अंधेरे में डूबा : न्यू रामनगर में मेन लाइन टूटी
– परेशान होते रहे उपभोक्ता
जबलपुर, यशभारत। शहर के उत्तर संभाग में देर रात अचानक विद्युत सप्लाई ठप्प हो गयी। जिसके चलते घंटों बिजली सप्लाई ठप्प रही। दरअसल न्यू रामनगर में विद्युत सप्लाई की मेन लाइन टूट जाने के कारण बिजली गोल हो गयी। जिसके बाद उपभोक्ता बिजली अधिकारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन ंघंटों बाद अमला पहुंचा और तब कहीं जाकर बिजली सप्लाई शुरु हो सकी। इस दौरान चिपचिपाती गर्मी में लेाग हलाकान होते रहे।
जानकारी अनुसार कार्यपालन अभियंता कुलदीप पटैल ने बताया कि न्यू रामनगर में केबिल टूटने की वजह से लाइन गोल हो गई थी। जिसे सुधार लिया गया। इस दौरान अधारताल सहित आसपास लाइन गोल रही।
नहीं किया मेंटेनेंस
उपभोक्ताओं की मानें तो एमपीईबी ने समय रहते लाइन मेंटेनेंस नहीं किया। जिसके कारण आए दिन केबिल टूटने की वजह से लाइन गोल हो जाती है। अनेक क्षेत्रों की केबिल जर्जर हो चुकी है तो वहीं, ट्रांसफार्मर भी पुराने ढर्रे पर चल रहे है। जिनसे चिंगारियां भी निकलती है।