हास्टल के छात्रों से विरोध नहीं, विरोध असामाजिक तत्वों का-एबीवीपी
साइंस कॉलेज में हुई घटना को लेकर एबीवीपी ने जताया कड़ा विरोध
जबलपुर यश भारत। सोमवार की शाम साइंस कॉलेज की कैंटीन में हुई घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि साइंस कॉलेज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जूनियर छात्रों को कुर्सी में बैठ कर चाय पीने से इनकार करते हुए कहा कि यहाँ सिर्फ़ हॉस्टल के सीनियर छात्र ही बैठ सकते हैं , जिसका विरोध करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा उन छात्रों से मारपीट की गई ।यह जानकारी जैसे ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगती है तुरंत सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुँच कर विरोध किया।
हास्टल के अंदर से चले पत्थर- उसी समय कुछ युवक हॉस्टल के अंदर चले जाते हैं एवं पथराव शुरू कर देते हैं जिसकी जानकारी एबीवीपी तुरंत पुलिस प्रशासन को करती है । पुलिस द्वारा जब हॉस्टल की छानबीन की जाती है तो उनको बिना पंजीयन के छात्रवास में रह रहे लगभग आधा दर्जन छात्र मिलते हैं
असामाजिक तत्वों का विरोध -एबीवीपी के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने स्पष्ट किया है कि उनका विरोध हॉस्टल के छात्रों से नहीं बल्कि उन असामाजिक तत्वों से है जो छात्रावास के नाम पर वहाँ ग़लत तरीक़े से रहते है व उपद्रव करते हैं ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा साइंस कॉलेज के प्राचार्य महोदय के समक्ष जमकर नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया गया व कार्यवाही की माँग की गई एवं कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई ।प्रदर्शन के दौरान महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर, आर्यन पुंज, आदर्श रावत, प्रांशुल सोनकर, शोभित मिश्रा, अंचल मिश्रा, आयुष सोनकर , शशांक शर्मा, राहुल ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।