मध्य प्रदेश

बंगले एवं बगीचे में रहने वाले किसी भी परिवार को बेघर,बेदखल नही होने दिया जाएगा

 

 

 जबलपुर यश भारत । समाचार निर्माताओं के माध्यम से बैंग्लो और बागीचों के संदर्भ में आम जनता के बीच में भ्रांति की स्थिति का जन्म हो रहा है इस संदर्भ में डिलाइट कार्यालय में नेशनल काउंसिल के तहत नेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ बैठक केंट के अध्यक्ष अशोक रोहाणी के द्वारा आयोजित की गई। की गई, नेता ने तुरंत रक्षा आपूर्ति अधिकारी से टेलीफोन पर समस्या के संदर्भ में चर्चा की, और चर्चा के दौरान रक्षा आपूर्ति अधिकारी ने तुरंत ही सलाहकार जी को सलाह दी कि जल्द ही एक बैठक की जाएगी जिसमें गंभीर समस्या का समाधान किया जाएगा किया गया, उनके बाद विधायक जी ने कहा कि बायोएल काउंसिल की स्थापना को और हॉस्टल वाले समुदाय को विश्वास है कि किसी भी परिवार को कैंट से बेदखल नहीं किया जाएगा। और उनके जान माल की रक्षा की जाएगी इस अवसर पर जनसेवक सुंदर अग्रवाल आशीष राव संजय वर्मा संजय जैन संजय कपूर वेद महावर चमन रजत विकास बावरिया राजेश श्रीवास एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App