बीच सड़क पर गड्ढा खोदकर सतर्कता का साइन बोर्ड लगाना भूल गया एनएचएआई
डामर से लोड ट्रक पलटा, एनएचएआई को लोगों ने बताया हादसे का जिम्मेदार

डामर से लोड ट्रक पलटा
अंधमूक बायपास के पास सुबह सड़क हादसा
जबलपुर,यशभारत। अंधमूक बायपास के पास मंगलवार सुबह सड़क के बड़े गड्ढे के कारण आयशर ट्रक क्रमांक एनएल 01 ए एच 5104 अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रक में लोड करीब हजारों लीटर डामर सड़क पर बह गया। हादसे में चालक , परिचालक को मामूली चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने हादसे की मुख्य वजह एनएचएआई यानि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही को बताया है क्योंकि अंधमूक बायपास के पास सड़क निर्माण कार्य हो रहा है जिसके तहत सड़क पर एक बड़ा गड्ढा था। कायदे से जिम्मेदारों को इस गड्ढे से वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए कुछ इंडकेशन बोर्ड लगाना था जो उन्होनें नहीं किया। नतीजा था कि आज सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन चालक ने बताया कि वह मुंबई से बिहार गया डामर लेकर जा रहा था कि तभी गड्ढे में ट्रक के टायर पड़ने के बाद हादसा घटित हो गया।
००००००००००००
००००००००००