जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

महानगरी एक्सप्रेस में बम की खबर से मचा हड़कंप

आरपीएफ व जीआरपी रहे अलर्ट

महानगरी एक्सप्रेस में बम की खबर से मचा हड़कंप

आरपीएफ व जीआरपी रहे अलर्ट

ezgif 8c155834f1aa1489

 

जबलपुर यशभारत। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलकर बनारस जाने वाली गाड़ी संख्या 22177 में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब गाड़ी में बम होने की खबर लगी। बम की सूचना के बाद आरपीएफ एवं जीआरपी अलर्ट मोड पर आई और गाड़ी मदन महल एवं जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर सभी कोचों को चेक किया गया लेकिन बम की खबर अफबाह निकली।

1762946808 WhatsApp Image 2025 11 12 at 4.52.10 PM

उल्लेखनीय है कि महानगरी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना ने रेलवे प्रशासन और यात्रियों में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट मोड पर आ गए। मदन महल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही जांच अभियान शुरू कर दिया गया। पूरी ट्रेन को  सुरक्षा बलों ने डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन स्क्वाड की मदद से कोच दर कोच तलाशी ली।

1762946790 WhatsApp Image 2025 11 12 at 4.52.11 PM (1)

 

जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। हालांकि, इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा। कई यात्री प्लेटफॉर्म पर उतरकर सुरक्षित दूरी बनाए रहे।सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध कॉल के जरिए ट्रेन में बम होने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद जबलपुर समेत मनमाड, जलगांव, चालीसगांव, भुसावल  खंडवा और इटारसी स्टेशनों पर भी जांच की गई। सभी स्थानों पर रेलवे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

1762946781 WhatsApp Image 2025 11 12 at 4.52.11 PM

 

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव खरब एवं जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि सूचना के बाद सतर्कता बरती गई और पूरी प्रक्रिया मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत की गई। जीआरपी द्वारा सूचना देने वाले नंबर की भी पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला शरारती तत्वों का प्रतीत हो रहा है। वहीं रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां अब भी मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। इनका कहना है
सूचना के बाद महानगरी एक्सप्रेस को मदन महल एवं जबलपुर स्टेशन में चेक किया गया लेकिन कहीं भी कोई संतृप्त वस्तु नहीं मिली संजीवनी राजपूत जीआरपी थाना प्रभारी जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button