जबलपुरमध्य प्रदेश
नवागत एसपी टीके विद्यार्थी ने सम्हाली कमान : कहा-अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर लगाम पहली प्राथमिकता
https://youtu.be/2CcHjlw6Gnshttps://youtu.be/2CcHjlw6Gns
जबलपुर, यशभारत। नवागत एसपी टीके विद्यार्थी ने आज सोमवार को जबलपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कप्तान की कुर्सी सम्हाली। इस दौरान श्री विद्यार्थी ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता होगी। श्री विद्यार्थी ने कहा कि जबलपुर विकसित हो रहा है। जिसको देखते हुए नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और निश्चित रुप से शहर का यातायात दुरुस्त करने प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। कार्यालय पहुंचते ही श्री विद्यार्थी का एएसपी प्रियंका शुक्ला, शिवेश सिंग बघेल, संजय अग्रवाल, सीएसपी अखिलेश गौर ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी और स्टॉफ मौजूद रहा।