पटवारी बोले-बीजेपी सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच पर की युद्धकाल जैसी तैयारी
भोपाल, यशभारत। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली में बुलाए गए किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया जाना और किसानों के 13 फरवरी को राजधानी आने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के इंतजाम किया जाना तथा दिल्ली के तमाम बॉर्डर के अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस तैनाती करना यह बता रहा है की भाजपा की केंद्र सरकार किसानों से कितनी डरी हुई है।
युद्धकाल जैसी हो रही तैयारियां
जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस ने कटीले तारों के अलावा बैरिकेड्स, सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक, कंटेनर और दूसरे अवरोधक भी लगाए हैं, पंजाब और हरियाणा से आने वाले किसानों को इसके जरिए टारगेट किया गया है। सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने अस्थायी कार्यालय और कंट्रोल बनाने के अलावा एक किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं तथा ड्रोन की मदद से एरिया की निगरानी की जा रही है, ऐसा लग रहा है कि यह किसानों को रोकने की तैयारी नहीं बल्कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस की गतिविधियां युद्धकाल जैसी किसी परिस्थितियों को लेकर तैयारी करने जैसी लग रही हैं। जबकि किसान सिर्फ अपनी जायज़ मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवाना चाहते हैं।
प्रदेश सरकार को दी चेतावनी
जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र में किसानों को 2700 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य घोषित करने के बावजूद बीजेपी सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है। मोहन यादव सरकार यह जान ले मप्र में भी बड़े किसान आंदोलन के लिए वह खुद जिम्मेदार होगी।