New Maruti WagnoR 2023 का नया लुक मार्केट में मचाएगा भौकाल, मजबूत और तगड़े फीचर्स के साथ बस इत्तू से कीमत में
New Maruti WagnoR;- मारुती का नया लुक मार्केट में मचाएगा भौकाल, मजबूत और तगड़े फीचर्स के साथ बस इत्तू से कीमत में जी हाँ मारुति सुजुकी वैगनआर अब एक नए अवतार में पेश होने जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर आने वाली इस हैचबैक की डिटेल्स में खबरों के अनुसार बता चला है की अब मार्केट में बहुत जल्द ही नई Maruti Wagon R को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के अंतर्गत अपडेट कर बाजार में पेश किया गया है। देखते है इसकी पूरी डिटेल्स के बारे में
New Maruti WagnoR का नया लुक मार्केट में मचाएगा भौकाल, मजबूत और तगड़े फीचर्स के साथ बस इत्तू से कीमत में
New Maruti WagonR के भरपूर मिलेंगे फीचर्स
आपको बता दे की इस कार में अन्य कोई बड़ा बदलाव तो हुई है, इस कार का लुक और डिज़ाइन में शामिल मॉडल जैसा ही होग। इस कार में 7 इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्सशामिल है। इसके साथ ही सेफ्टी के तौर पर इस कार को इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
यह भी पढ़िए :- Maruti Eeco new : 7 सीटर ने Innova की बजाई बैंड, न्यू अपग्रेड वर्जन के साथ महिंद्रा की भी लगी जलने जाने, इसकी कुछ ख़ास तश्वीरे
New Maruti WagonR का दमदार के साथ तगड़ा इंजन
इस कार के इंजन में आपको दो विकल्पों 1.0 लीटर के साथ इसमें 1.2 लीटर के साथ दिया गया है। ये दोनों इंजन नए BS6 फेज-2 के तौर पर अपडेट भी किया गया है। मारुति वैगनआर अपने माइलेज के लिए बहुत जानी जाती है, लेकिन मीडियाके अनुसार दावा किया जा रहा है कि इस कार का माइलेज पहले से और भी बेहतर हो सकता है। साथ ही इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़िए :- Ayushman Yojana Update अब इन लोगो को मिलेगा हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, जाने भारत सरकार की योजना
New Maruti WagonR का बेहतरीन लुक जानिए
जानकारी के अनुसार बता दे की 2023 सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट को जापान में पेश की गयी है। नए मॉडल के डिजाइन को अपडेट भी करा है नई वैगनआर का लुक स्पोर्टी लग रहा है, साथ ही कई हाईटेक फीचर्स भी जोड़े गए हैं। साथ ही भारत में शामिल वैगनआर से जापान में पेश की जा रही मॉडल से बिल्कुल अलग है। आप भी पहली नजर में पहचान नहीं पाएंगे।
New Maruti WagnoR का नया लुक मार्केट में मचाएगा भौकाल, मजबूत और तगड़े फीचर्स के साथ बस इत्तू से कीमत में
New Maruti WagonR की जानिए कीमत
इसके कीमत की बात करे तो नए अपडेट के बाद कंपनी इसकी कीमत में थोड़ा बहुत इजाफा कर सकती है, मौजूदा मॉडल की कीमत 5.53 लाख रुपये से लेकर 7.41 लाख रुपये के बीच है। साथ ही इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और टाटा पंच जैसी कारो से देखने को मिल सकता है।