जिला निर्वाचन कार्यालय की लापरवाहीः कनिष्ठ अभियंता को दो ट्रेनिंग के आदेश, एक में नहीं पहुंचा तो किया निलंबित
गलती सामने आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय निलंबन को बहाल किया


जबलपुर, यशभारत। लोकसभा चुनाव मतदान की तारीख जैसे ही नजदीक आ रही है उसी तरह जिला निर्वाचन कार्यालय की लापरवाही भी सामने आने लगी है। बेवजह किसी भी अधिकारी को निलंबित किया जाता है फिर गलती पकड़ में आने के बाद उसे बहाल कर दिया जाता है। ताजा मामला मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता से जुड़ा है। दरअसल कनिष्ठ अभियंता को दो आदेश जारी किए गए जिसमें पीओ और पी-1 की ट्रेनिंग लेने निर्देशित किया गया। लेकिन कनिष्ठ अभियंता ने पीओ का प्रशिक्षण लिया तो उसे निलंबित कर दिया गया। कनिष्ठ अभियंता ने इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में देते हुए बताया कि उसकी दो जगह ड्यूटी लगाई गई थी जबकि उसे टेªनिंग एक स्थान पर करनी थी गलती सामने आने के बाद कनिष्ठ अभियंता को बहाल किया गया।
जानकारी के अनुसार मप्र विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी संभाग क्रंमाक-1 के कनिष्ठ अभियंता अरूण कुमार पाण्डे को जिला निर्वाचन कार्यालय से बीते दिनों दो आदेश दिए गए जिसमें पीओ और पी-1 का प्रशिक्षण लेने कहा गया। दो आदेश मिलने के बाद कनिष्ठ अभियंता जिला निर्वाचन कार्यालय पहंुचे और अधिकारियों को बताया कि उसे भूलवश प्रशिक्षण के लिए दो आदेश दिए गए है। अधिकारियों ने कनिष्ठ अभियंता की समस्या को गंभीरता से सुना और निर्देशित किया वह सिर्फ पीओ का प्रशिक्षण प्राप्त करें। कनिष्ठ अभियंता ने तय तारीख और समय पर प्रशिक्षण प्राप्त किया परंतु दूसरे दिन उनके पास प्रशिक्षण पर शामिल नहीं होने पर निलंबन का आदेश पहंुचा दिया गया।
गलती के बिना निलंबन हुआ ठनका माथा
बताया जा रहा है कि गलती के बिना निलंबित किए जाने पर कनष्ठि अभियंता का माथा ठनक गया और उन्होंने एक बार फिर जिला निर्वाचन कार्यालय पहंुचकर अपने निलंबन को गलत बताया । इसके बाद एक बार फिर जिला निर्वाचन कार्यालय ने अपनी गलती मानते हुए कनिष्ठ अभियंता को निलंबन बहाल किया।