NCC कैडेट्स स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं – लेफ्टिनेंट जयनारायण यादव
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ शासकीय कला एवं वाणिज्य (नोडल) महाविद्यालय के 11 एमपी ब्वायज बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश प्रसारित किया।
इस अवसर पर आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 11 एमपी ब्वायज बटालियन एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जयनारायण यादव ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स की राष्ट्र निमार्ण और इसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि एक स्वस्थ राष्ट्र के लिए उसमें स्वच्छता का होना नितांत जरूरी है। एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र को स्वस्थ बनाने में स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
शासन द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े के तहत आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 11 एमपी ब्वायज बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है।
डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जयनारायण यादव के निर्देशन में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली में कैडेट्स अपने हाथों में जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर व तख्तियां थामकर विभिन्न सड़कों से निकले और स्वच्छता के संबंध में जोरदार नारे लगाते हुए लोगों को अपने आस पास साफ सफाई रखने का संदेश दिया और जागरूकता का प्रसार किया।