जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

कवि कुमार विश्वास का नाम राज्यसभा के लिए! बीजेपी की ओर से तैयार लिस्ट में हैं दावेदार

 

राज्यसभा के 7 सीटों के लिए यूपी बीजेपी ने 35 नामों का पैनल तैयार किया है. इस पैनल ने तेज तर्रार नेता सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव के साथ-साथ कुमार विश्वास के नाम पर भी चर्चा की है.
सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आवास पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने वाले नाम को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी ने सात सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है, जिसमें सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा भेजने के लिए उनका नाम भी शामिल है, जबकि चर्चा यह है कि कुमार विश्वास का भी नाम पैनल में रखा गया है. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है.कुमार विश्वास को गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही है. अब ऐसे में उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा या लोकसभा लड़ाया जाएगा इस पर सस्पेंस बरकरार है.

खाली हो रही है यूपी की 10 सीटें

उत्तर प्रदेश से 10 राज्य सभा की सीटें खाली हो रही है, जिसमें से सात सीटें बीजेपी के खाते में हैं, जबकि तीन सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाएंगी, माना जा रहा है कि 7 सीट बीजेपी की और दो सेट समाजवादी पार्टी को निश्चित मिलनी है तीसरी सीट भी समाजवादी पार्टी ही जीत सकती है लेकिन तीसरी सीट को लेकर बीजेपी चाहे तो लड़ाई लड़ सकती है यानी कि अपना आठवां उम्मीदवार उतार सकती है.

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button