नायब तहसीलदार 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
EOW की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

नायब तहसीलदार 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
देवास। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवास ग्रामीण क्षेत्र के नायब तहसीलदार हर्बल बहारानी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई ग्राम नागोर निवासी आवेदक ताराचंद पिता हजारीलाल पटेल की शिकायत पर की गई।
आवेदक ने EOW उज्जैन को दी शिकायत में बताया था कि हर्बल बहारानी द्वारा उसकी पैतृक भूमि के नामांतरण, नक्शा व रकबा दुरुस्ती के तीन प्रकरणों को निपटाने के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक EOW उज्जैन समर वर्मा के निर्देशन में ट्रैप की कार्यवाही की योजना बनाई गई।
शुक्रवार को जैसे ही आवेदक ने आरोपी तहसीलदार को 15,000 रुपये की राशि दी, EOW की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बघेल, निरीक्षक रामनिवास यादव, निरीक्षक सोनल सिसोदिया, उपनिरीक्षक अर्जुन मालवीय, उपनिरीक्षक सचिन पाट संधेव, सहायक उपनिरीक्षक अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज सिरसौदिया, लोकेन्द्र देवड़ा, राकेश जाटिया और चन्द्रशेखर राय की टीम शामिल रही। मौके पर कार्यवाही जारी है।







