रिश्तों में हत्या, समाज चिंतित: हत्याओं में पति, भाई, बेटी, पत्नी, फूफा और रिश्तेदार ही निकले
जबलपुर, यशभारत। पिछले कुछ सालों में जिस तरह हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, उसे लेकर चिंता स्वाभाविक है। इसे पर समाज वैज्ञानिक, अपराध शास्त्री, सुरक्षा विशेषज्ञ, शिक्षा शास्त्री आदि तो मंथन करते ही रहे हैं, समाज भी अपने स्तर पर ंइस मानसिकता को रोकने का प्रयास करता है, मगर अपेक्षित असर नजर नहीं आता। हिंसक घटनाएं न सिर्फ लगातार बढ़ रही हैं, बल्कि जघन्यतम और वीभत्सतम रूप में सामने आ रही हैं। अब अपराध करने वालों में जैसे कानून का कोई खौफ ही नजर नहीं आता। खासकर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं जैसेआम बात हो चली हैं। चिंता की बात यह भी है कि नजदीकी और आत्मीय माने जाने वाले रिश्तों में भी हिंसा ने जगह बना ली है। यह हिंसा का मानस कैसे बनता गया है और समाज को किस हद तक इसने अपनी जद में ले लिया है। चाहे बात फिर डबल मर्डर सिविल लाइन ,पनागर में बच्ची से दुष्कर्म हत्या, हनुमान ताल थाना अंतर्गत साली की हत्या का मामला,लूट का झूठा मामला बनाकर पत्नी की हत्या या फिर खमरिया में फूफा ने भतीजी का बलात्कार कर हत्या की घटना हो यह सभी घटनाएं पिछली एक महीने में घटी जिसने पूरे शहर में एक ऐसा माहौल निर्मित किया है जिसके बाद सभी को टूट रही रिश्ते की डोर को सुलझाने में सोचने की जरूरत है।
ंकेस 1- नाबालिग बेटी ने बायफ्रेंड के साथ मिलकर बाप और भाई की हत्या
पिछले दिनों शहर में सिविल लाइन हत्याकांड घटित हुआ जहां बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पिता और अपने भाई की निर्मम हत्या की थी ।15 मार्च को सिविल लाइन स्थित मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क की हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद उनकी 15 साल की नाबालिग बेटी घर से गायब थी. जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि नाबालिग बेटी के प्रेमी और पड़ोसी मुकुल सिंह ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना ने पूरे समाज में बेटी और भाई के रिश्ते को शर्मसार कर दिया।
केस 2-बड़े पिता ने 8 साल की बच्ची के साथ रेप कर मुंह दबाकर की हत्या
26 मार्च को पनागर थाना के पड़रिया गांव में 8 साल की मासूम के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को 13 दिनों के बाद आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मुकेश बंशकार है जो कि बच्ची का रिश्ते में बड़ा पापा लगता था. घटना वाले दिन आरोपी ने बच्ची को रुपए का लालच दिया और उसे अपने साथ सूने स्थान में ले गया। इसके बाद आरोपी ने 8 साल की बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसका मुंह दबाकर हत्या की, इसके बाद आरोपी मुकेश ने बच्ची को तालाब में फेंक दिया।
केस-3 साली की हत्या करने के बाद पत्नी को फिर मारी चाकू
मामला जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम क्षेत्र का है। यहां 9 अप्रैल को पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी जीजा ने चाकू मारकर साली की हत्या कर दी थी। इस दौरान पत्नी भी घायल हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। करीब तीन दिन पहले तबीयत बिगडऩे पर आरोपी इमरान को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में उप के लिए लाया गया था। जहां शुक्रवार को आरोपी बाथरूम का खिड़की तोड़कर फरार हो गया और पत्नी के घर पहुंच गया। विवाद कर पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आये 2 अन्य लोग भी घायल हो गए। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू मार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए एक बार फिर अस्पताल पहुंची।
केस -4 लूट की झूठी कहानी रचकर कर दी पत्नी की हत्या
माढ़ोताल थाना अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला के साथ लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शख्स ने बताया था कि लुटेरों ने उसकी पत्नी का पर्स और आभूषण छीनने की कोशिश की. और विरोध करने पर साड़ी से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद पुलिस ने इलाके में रहने वाले तमाम लोगों से पूछताछ की, तो स्थानीय निवासियों ने भी ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से होने से साफ इनकार कर दिया. बस इसी के बाद पुलिस का माथा ठनका. असल में उस महिला के पति ने पुलिस को बताया था कि जब वे दोनों अपनी कार से शनिवार की रात माढ़ोताल इलाके से होकर गुजर रहे थे, तब मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से उन पर हमला किया और विरोध करने पर उनकी पत्नी का गला घोंट दिया
केस -5फूफा निकला भतीजी का हत्यारा
खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चैंकाने वाला खुलासा किया था. नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में कोई और नहीं बल्कि उसका फूफा ही हत्यारा निकला था गांव के पास ही बनी नहर के पास नाबालिग का शव देखा गया. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. शुरुआत से ही परिजनों को विक्रम सिंह अर्थात फूफा पर संदेह था, इसलिए जब पुलिस ने हत्या के मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो परिजनों के बयान के आधार पर विक्रम सिंह को हिरासत में लिया. फिर कड़ाई से पूछताछ की पूछताछ के दौरान विक्रम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक विक्रम और नाबालिग लड़की के बीच पिछले कई दिनों से अवैध संबंध चल रहे थे.विक्रम सिंह अपने साथ नाबालिक लड़की को ले गया था और रास्ते में दोनों के बीच संबंध खत्म करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. हाथापाई के दौरान लड़की को चोट आ गई. इसके बाद नाबालिग ने परिजनों से शिकायत करने की बात कही और अपना अपराध छिपाने के लिए आरोपी विक्रम ने उसके सर पर पत्थर पटक दिया. फिर उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला।
सोशल मीडियाकाल ने बदल दी रिश्तों की परिभाषा -डाक्टर रत्नेश कुररिया
पाश्चात्य संस्कृति का चलन,मादक पदार्थों का सेवन और परिवारिक भावनात्मक लगाव कम होना? यह तीन कारण परिवारों के मध्य में अपराध बढ़ाने का मुख्य कारण है ऐसी स्थिति में व्यक्ति किसी भी अपराध करने में चूकता नहीं है एक वक्त था जब 50 साल पूर्व सामूहिक रूप से परिवार आपस में एक-दूसरे के साथ प्रेम से रहते थे जिससे सबके बीच संवाद की स्थिति बनी रहती थी परंतु आज के सोशल मीडियाकाल बहुत सी विचारधाराएं बदल गई है। इसलिए सोशल मीडिया में रिश्ते न निभाकर भौतिक रूप से अपने परिजनों के साथ संवाद करें जिससे परिवार का कोई भी सदस्य अवसाद की स्थिति में नहीं जा पाएगा क्योंकि अवसाद से नशा और नशा कहीं ना कहीं अपराध की ओर ले जाता है।